NEW DELHI. भारत में बढ़ता इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक के बाद एक इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी और कारें लॉन्च हो रही हैं। पहले की तुलना में उनकी स्पीड और रेंज भी अच्छी होती जा रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अगले 5 साल में पेट्रोल डीजल पर निर्भरता पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक या फ्लेक्स फ्यूल वाले वाहन खरीदने चाहिए। सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा मकसद है कि लोग एलएनजी, सीएनजी, बायोडीजल, हाइड्रोजन, बिजली और इथेनॉल वाहनों का इस्तेमाल करें।
गडकरी ने इस दौरान कहा कि मैं अगले 5 साल में देश से पेट्रोल और डीजल की जरूरत को खत्म करने के लिए काम कर रहा हूं। आपके सहयोग के बिना इसे पूरा करना संभव नहीं है। बताते चलें कि देश में बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही है।
वाहनों की प्रतीक्षा सूची
उन्होंने कहा कि चार्जिंग और इलेक्ट्रिक वाहनों की चुनौतियों के बारे में अभी कुछ समय से बात की जा रही है। मगर, अब समय बदल गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार खुल गया है और अब लोगों को अपने वाहन लेने के लिए प्रतीक्षा सूची में नहीं रहना होगा। इस दौरान गडकरी ने लोगों से कहा कि अगर आप भी वाहन खरीद रहे हैं तो पेट्रोल या डीजल न खरीदें, इलेक्ट्रिक या फ्लेक्स मोटर वाले खरीदें।
किसान बन गए हैं ऊर्जा आपूर्तिकर्ता
नितिन गडकरी ने कहा कि किसान अब केवल अन्नदाता नहीं हैं, बल्कि ऊर्जा आपूर्तिकर्ता भी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित इथेनॉल को फ्लेक्स इंजन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सड़कों का इस्तेमाल पार्किंग के लिए न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।