KORBA/BALODABAZAR. प्रदेश के दो जिलों में आज दो आग की घटनाओं के कारण काफी अफरातफरी का माहौल रहा। एक ओर जहां शहर के काशीनगर स्थित मणि कंचन केंद्र यानी कचरा संग्रहण केंद्र मैं आग लग गई। जहां काफी प्रयास के बाद आग पर काबू तो पाया गया, लेकिन तब तक भारी मात्रा में यहां एकत्रित कचरा जलकर खाक हो गया। वहीं बलौदा बाजार के अंबेडकर चौक स्थित थोक दुकान विकास जनरल स्टोर्स में आज भीषण आग लग गई, जिसके चलते दुकान में रखी लगभग 50 लाख रुपए की सामान जलकर खाक हो गई।
कोरबा में हुई घटना में मिली जानकारी के अनुसार संग्रहण में लगी महिलाओं का कहना है कि निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 20 काशी नगर नगर में मणि कंचन केंद्र यानी कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित किया गया है। काशीनगर ही नहीं बल्कि आसपास के कई क्षेत्रों से डोर टू डोर कचरा एकत्रित कर यहां लाया जाता है और फिर उसकी छंटाई की जाती है। संग्रहण केंद्र पूरी तरह कचरे से भर गया था। आज सुबह इस केंद्र में आग लग गई, छोटी सी चिंगारी देखते ही देखते शोलों में बदल गई। आज के भीषण स्वरूप को देखते हुए पहले तो आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन अपनी असफलता देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
बलौदाबाजार के अंबेडकर चौक स्थित थोक दुकान विकास जनरल स्टोर्स में आज भीषण आग लग गई जिसके चलते दुकान में रखी लगभग 50 लाख रुपए की सामान जलकर खाक हो गई। यह आग सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक शांत हुई। आग की लपटें काफी तेज थी, जिन्हें बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था। वहीं रायपुर की एसडीआरएफ की टीम और बलोदा बाजार की नगर सेना की टीम भी मौके पर मौजूद थे।
बता दें कि आज अंबेडकर चौक स्थित सब्जी मार्केट में विकास जनरल स्टोर की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। विकास जनरल स्टोर की दुकान शहर के सब्जी मार्केट में है। इसके चलते लोगों की अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयानक रूप लेने लगी कि दुकान में रखी हुई लगभग 50 लाख की सामान जलकर खाक हो गई। आग को बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां पहुंची हुई थी। नगर सेना की टीम भी और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर मौजूद थी, लेकिन आग की लपटें भयानक होने की वजह से रायपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी, जो कि सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक लगभग 7 घंटे में आग को काबू करने में सफलता मिली।