RAIPUR. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के मामले पर कांग्रेस अब केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने आज मंत्रियों, विधायकों, कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश दिए है। कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ कार्यक्रम तैयार कर लिया है। जिसके तहत कल अंबेडकर-गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन करेंगे और अप्रैल में कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह चलाएगी।
बता दें कि कांग्रेस नेता कल 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, 31 मार्च को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 1 अप्रैल को जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा। 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री को कांग्रेसी पोस्टकार्ड भेजेंगे। 15 से 20 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह जिला स्तर पर, 20 से 30 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह राज्य स्तर पर और अप्रैल में राष्ट्रीय स्तर पर जय भारत महा सत्याग्रह किया जाएगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव और सीनियर एडवोकेट संजय बंसल ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कहा है कि अपराध कर्नाटक में हुआ था और मामला सूरत में चला यह ठीक नहीं था। इस मामले में मैक्सिमम सजा राहुल गांधी को दी गई है, जबकि मानहानि के केस में मैक्सिमम सजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही एक पिटीशन दाखिल है। यह अपने आप में संदिग्ध है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा वह किसी को इस हद तक नुकसान नहीं पहुंचाता कि कोर्ट किसी को मैक्सिमम सजा दे। कई सारे फैक्टर ऐसे हैं जिसके चलते फैसले पर सवाल उठते हैं। कांग्रेस के लिए बहुत जरूरी है कि जल्द से जल्द राहुल गांधी के लिए राहत पाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा होने से पहले अगर राहुल गांधी को राहत मिल जाती है तो राहुल गांधी दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं। अगर चुनाव हो गया और कोई दूसरा चुनकर आ गया तो फिर राहुल गांधी के लिए कोई राहत के रास्ते नहीं बचेंगे।