AIZAWL. देश में रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है। करीब 8 हजार रेलवे स्टेशन हैं। हर राज्य में इनकी संख्या हजारों में है, लेकिन भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जहां सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन है। पूर्वोत्तर के विकास पर मोदी सरकार बहुत ध्यान दे रही है। मगर, इसके बावजूद भी अभी तक यहां कई काम होने बाकी रह गए हैं। आज हम आपको जिस राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां की जनसंख्या 11 लाख है।
मगर, इसके बाद भी मिजोरम में सिर्फ 1 रेलवे स्टेशन और तीन प्लेटफॉर्म ही हैं। भारतीय रेल की यात्रा मिजोरम के बैराबी रेलवे स्टेशन पर समाप्त होती है। इस रेलवे स्टेशन का कोड बीएचआरबी है। मिजोरम में स्थित बैराबी रेलवे स्टेशन राज्य का एकमात्र स्टेशन होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
11 लाख की आबादी वाले राज्य में लोगों को दूर-दराज के इलाकों से पूरे देश में कहीं भी यात्रा करने के लिए इसी स्टेशन पर पहुंचना पड़ता है। इस रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म के साथ ही 4 रेलवे ट्रैक हैं। साथ ही बैराबी स्टेशन पर भी सुविधाओं का अभाव है। ट्रेनों की आवाजाही के लिए स्टेशन में 4 ट्रैक हैं।
इस स्टेशन का पुनर्निर्माण 2016 में शुरू हुआ था क्योंकि यह इससे पहले तक भी छोटा हुआ करता था। बैराबी रेलवे स्टेशन 84 किमी की दूरी के साथ कथकल जंक्शन रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है, जिसमें से 2 किमी का हिस्सा मिजोरम में पड़ता है। रेलवे की ओर से यहां एक और स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव है।
मगर, अभी भी लोगों को लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी रेलवे स्टेशन बनने का प्रस्ताव है। इसे जमीन पर उतरने में और स्टेशन बनकर तैयार होने में कुछ साल का समय लगेगा।