GHAZIPUR. वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को घूमने जाने के बहाने 5 मार्च को बुलाया। उसके बाद अपने पांच दोस्तों को उसे सौंप दिया। सभी ने लड़की से गैंग रेप करने के बाद उसे जिंदा गंगा में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से चार नाबालिग हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के महपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। 5 मार्च को वाराणसी में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। 12 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।
घुमाने के बहाने लड़की को साथ ले गया था
बताया जाता है कि निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले मजदूर के बेटे ने नौकरानी की नाबालिग पोती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पांच मार्च को आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घुमाने के बहाने चौबेपुर ले गया। जहां उसकी मुलाकात दो बाइक पर सवार तीन अन्य दोस्तों से हुई।
गैंगरेप के बाद जिंदा गंगा नदी में फेंका
इसके बाद पांचों आरोपी बच्ची को वाराणसी ले गए और हाइवे किनारे खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता को गंगा नदी में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे। उन्हें लगा था कि लड़की डूबकर मर जाएगी। हालांकि, स्थानीय नाविकों ने नाबालिग को बचा लिया और उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
परिजनों ने 12 मार्च को दर्ज कराया था केस
इलाज के बाद पीड़िता के परिजन उसे 6 मार्च को गाजीपुर ले आए और 12 मार्च को सैदपुर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी 4 नाबालिगों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जब वारदात के बाद लड़की ने कहा कि वह घर पर घटना की जानकारी देगी, तो सभी ने उसे गंगा नदी में फेंक दिया था। मगर, स्थानीय नाविकों ने लड़की को बचा लिया। लड़की शुरू में सदमे में थी, इसलिए 12 मार्च को शिकायत दर्ज की गई। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।