DURG. दुर्ग के मेयर धीरज बाकलीवाल ने बजट पेश किया। इसमें विभिन्न वर्गों सहित तमाम योजनाओं के लिए राशियों का आवंटन किया गया है। बजट में जनप्रतिनिधयों, पत्रकारों और निगम कर्मियों को शहर के 10 हॉस्पिटल में 50 परसेंट तक छूट के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का उल्लेख किया गया है। दाह संस्कार के लिए मुक्त कंडा और लकड़ी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। बीआईटी कॉलेज सभागार में महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम का बजट पेश किया। गोबर से निर्मित ब्रीफकेस लेकर महापौर सदन में पहुंचे।
प्रमुख्य विषयवस्तु और प्रावधानित बजट में बताया कि प्रमुख मार्ग, नाली एवं SLRM सेंटर निर्माण के लिए आठ करोड़, प्रमुख मार्ग चौड़ीकरण एवं चौराहो का सौंदर्यीकरण 37 करोड़, WMM, डामरीकरण एवं CC रोड निर्माण के लिए 14 करोड़, मुख्य सड़कों के उन्नयन के लिसए 10 करोड़, विभिन्न चौराहो, पर शेड निर्माण के लिए 12 करोड़, नाली एवं पुलिया निर्माण के लिए नौ करोड़, गिरधारी नाला कव्हर्ड एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य 50 लाख, शंकर नाला सुदृढ़ीकरण छह करोड़, मोबाइल टॉयलेट के लिए 10 लाख, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पांच करोड़, सड़क, नाली, पुलिया और निगम संपत्तियों का संधारण पांच करोड़, मुख्य कार्यालय व निगम स्वामित्व भवनों का संधारण एक करोड़, मांगलिक परिसर निर्माण 50 लाख, इंदिरा मार्केट जीर्णोद्धार व शीतला मार्केट शेड संधारण 2.30 करोड़, गंजपारा शास्त्री स्कूल परिसर शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए दो, करोड़, गोकुल नगर के लिए 50 लाख, गोधन न्याय योजना के लिए 75 लाख, मुक्तिधाम, कब्रिस्तान उन्नयन के लिए दो करोड़, तालाबों के सौंदर्यीकरण, ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के लिए सात करोड़, PM आवास योजना 25 करोड़, स्पोर्ट्स कैंपस के लिए 10 करोड़, शिवनाथ नदी पर रिवर फ्रंट के लिसए 10 करोड़, शंकर नाला, केलाबाड़ी नाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक करोड़, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक करोड, पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई-फाई के लिए 10 लाख सहित आदि प्रावधान किया गया है।
साथ ही पूर्व पार्षद, सैनिकों, महिला स्व सहायता समूहों और पत्रकारों को निगम के भवनों की बुकिंग के लिए 50 परसेंट छूट का प्रावधान किया गया है। पत्रकारों, खिलाड़ियों को खेल परिसर में स्पोर्ट्स इवेंट के लिए 50 परसेंट छूट का प्रावधान किया गया है। इस साल में शासन से एक रुपए प्रति वर्गफीट के मूल्य से नलघर कॉम्प्लेक्स, सदर नाका, ग्रीन चौक, अग्रेसन चौक, महात्मा गांधी मार्केट, सुभाष चंद मार्केट की जमीनें अपने हस्तांतरित कर पूंजीगत संपत्ति में बढ़ोत्तरी की है।
कोरोना अवधि में साहसिक काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के प्लेसमेंट व एमसीसी कर्मियों को 15 परसेंट बोनस देने का फैसला लेते हुए 20 लाख की राशि का भुगतान किया जा चुका है। दिवंगत मोतीलाल वोरा की स्मृति में उत्कृष्ट पार्षद और उत्कृष्ट पत्रकार को सम्मानित करने का फैसला लिया गया। नगर निगम के प्लेसमेंट MCC कर्मियों, निगम इलाके के पत्रकारों का जीवन बीमा का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
पुष्प वाटिका को ‘रोज गार्डन’ के रूप में विकसित किया जाएगा। गंदे पानी रोकने और उनके शुद्धिकरण के लिए प्लान बनाकर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा। जल जमाव वाले इलाकों में निकासी की व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने पुरानी पाइप लाइन में स्थित कनेक्शनों को नवीन पाइप लाइन में शिफ्ट किए जाने 13 करोड़ स्वीकृत कर विभागीय प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है। ‘मोर शहर, मोर जिम्मेदारी’ के तहत शहर के सात चौराहों के सौंदर्यीकरण का जिम्मा निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। राजभाषा, साहित्य संगोष्ठी, कवियों, लोक कलाकारों को सम्मानित करने पहली बार परिषद ने फैसला लिया है।
इसके साथ ही अमृत मिशन योजना, मोर मकान मोर चिन्हारी योजना, राजस्व वसूली, मोर जमीन मोर मकान योजनाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शहर के 11 जगह 70 लाख रुपए से हाई मास्क लाइट, 10 जगह 50 लाख की लागत से मिनी मास्ट लाइट और पुलगांव ब्रिज, वायशेप ब्रिज, धमधा नाका ब्रिज में रोप लाइट के लिए 15 लाख का प्रावधान किया गया है।