MAHASAMUND. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़े पैमाने पर गांजे का जखीरा पकड़ाया है। यहां पुलिस ने करोड़ों रुपए का गांजा बरामद किया है। जिले के सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को खबर मिली कि छत्तीसगढ़ के रास्ते से होते हुए गांजे से भरी एक ट्रक ओडिशा से मध्यप्रदेश की ओर जा रही हैं। पुलिस को सूचना मिली की लाल रंग की माजदा ट्रक में तरबूज के नीचे गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा हैं।
इसके बाद पुलिस की टीम द्वारा नाकेबंदी कर दी गई। संदिग्ध ट्रक के इंतजार में रास्ते से आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग शुरू की गई। कुछ घंटों के बाद पतेरापाली रोड की ओर से एक लाल रंग का ट्रक आते हुए दिखने लगा। ट्रक को देखते ही पुलिस टीम तैनात हो गई, गाड़ी नंबर MP 19 GA 5058 को पास आते ही रोका दिया गया। ड्राइवर समेत ट्रक में दो और लोग भी मौजूद थे। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि दोनों मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बसाई गांव के हैं, जिनका नाम पप्पू पाल और महेश पाल हैं। ट्रक में लोड सामान के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि पीछे तरबूज रखें हुए हैं।जब पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो ट्रक में ऊपर तक तरबूज ही रखा हुआ था। ट्रक से तरबूज खाली करने पर आरोपी, तरबूज डैमेज हो जाएंगे कहने लगे। जब लगभग आधे तरबूज खाली कर दिए गए तो 30 पैकेट गांजा यानी 10 क्विंटल से भी अधिक गांजा बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी।
गौरतलब है कि बीते दिनों CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस महकमे द्वारा सीमावर्ती राज्यों में मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा था। सारे इनपुट्स को बारीकियों से खंगाला जा रहा था। साथ ही छत्तीसगढ़ से लगे हुए राज्यों की पुलिस के साथ भी कोऑर्डिनेट करके तस्करों की कमर तोड़ने काम किया जा रहा है।