RAIPUR. आज राजधानी रायपुर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली निकाली और आम आदमी पार्टी का घेराव किया। इस पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है हमारे लिए देश सबसे पहले है। देश के विरोध में जो भी काम करता है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। राजनीतिक स्वार्थों के लिए गलत तत्वों को बढ़ावा न दिया जाए। छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना घटी है तो सरकार के लिए चिंताजनक है।
वहीं, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा जो पंजाब घटना के सबूत एनआईए को मिले हैं। छत्तीसगढ़ में आज की घटना नियोजित है। मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से लेना चाहिए छत्तीसगढ़ में कोई घटना ना घटे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा प्रशासन इस पर नजर रखेगी। भाजपा नेताओं के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है। जहां कांग्रेस मजबूत वहां आम आदमी पार्टी जाती है।
बता दें कि आज राजधानी रायपुर में खालिस्तान समर्थकों ने रैली निकालकर विरोध जताया। अमृतपाल सिंघ वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। अमृतपाल पर खालिस्तान को समर्थन करने का आरोप है। अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ 23 फरवरी को अजनाला थाने पर कब्जा कर हथियारों के दम पर अपने एक साथी लवप्रीत सिंह को छुड़ाकर ले जाने का आरोप है। इस घटना में 6 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी थी। पुलिस जांच में ये भी बातें सामने आई है कि अमृतपाल खालिस्तान के नेताओं के कहने पर अपनी एक फोर्स भी बना रहा था, जिसका नाम उसने AKF रखा था। फिलहाल इन सब मामलों में पंजाब पुलिस जांच कर रही है और अमृतपाल की तलाश भी जारी है।