RAIPUR. विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन यानी आज बिलासपुर में एम्स खोले जाने का मुद्दा सदन में उठा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने का मामला उठाया। शैलेष पांडेय ने कहा कि जब भी एम्स खोला जाए, बिलासपुर में ही खोला जा। इसका बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया। विधायक धर्मजीत सिंह ने भी कहा कि क्या इस सदन से एक शासकीय संकल्प भेजना जाएगा? वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य की ओर से जब भी पहल की जाए तो एम्स बिलासपुर में खोलने की दिशा में कोशिश की जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि केन्द्र को बिलासपुर में एम्स खोजने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने एक अर्धशासकीय पत्र लिखा है। बिलासपुर में एम्स के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर सहमति जताई है। सदन में टीएस सिंहदेव ने यह भी बताया कि रायपुर स्थित एम्स से आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है लेकिन बिलासपुर अंबिकापुर बस्तर संभाग में इसकी जरूरत है। यही वजह है कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने को लेकर केन्द्र को राज्य शासन ने एक अर्ध शासकीय पत्र लिखा है।
वहीं, बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबा कि चल रही है क्या अगर चलेगी तो ये ताजमहल बनवा देंगे। जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि आप शासकीय संकल्प ले आइए हम समर्थन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिलासपुर संभाग में अच्छी शिक्षा का अभाव है, जब भी एम्स खुले बिलासपुर में खुले। विधानसभा में आज डॉ. के के ध्रुव और नारायण चंदेल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे. वहीं डॉ. विनय जायसवाल, धर्मजीत सिंह और नारायण चंदेल अशासकीय संकल्प रखेंगे।