AMBIKAPUR. सूरजपुर जिले के कालामांजन गांव में बाघ के हमले से 2 लोगों की मौत तथा एक के घायल होने की खबर थी। इसके बाद गाँव में सनसनी फैल गई। स्कूलों में भी बाघ के पकड़े जाने तक छुट्टी दे दी गई साथ ही अन्य कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए।
दरअसल, शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल में आ पहुचें। अपनी सुरक्षा के लिए गाँव के लोगों ने बाघ पर टंगिया से वार कर दिया था। घायल बाघ वहां से भागकर जंगल में कही छिप गया। बाघ को रेस्क्यू करने अभियान चलाया गया। सोमवार की शाम बाघ का लोकेशन मिल गया था पर अँधेरे की वजह से रेस्क्यू नहीं किया जा सका। हाथी में सवार टीम के द्वारा खोजबीन के बाद झाड़ियों में बाघ छिपा मिला। ट्रेंकुलाइज टीम ने बाघ को बेहोश कर झाड़ियों से बाहर निकाला और पिंजरे में बंद कर दिया।
वन विभाग ने बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा बाघ का उपचार कराया जाएगा और पुरे तरीके से स्वस्थ होने पर उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाएगा। इस पुरे रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर टीम को बधाई दी।
कल ग्रामिणों की बाघ के साथ मुठभेड़ की दुखद घटना के बाद, आज रेस्क्यू टीम ने उस बाघ को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। तत्काल उसे पिंजरे में रखा गया है और शीघ्र उसका उपचार शुरू होगा। स्थिति को नियंत्रित करने में योगदान के लिए वन विभाग की टीम, अधिकारियों और जिला प्रशासन को बधाई व धन्यवाद। pic.twitter.com/bYJHkGYvdx
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 28, 2023