BHILAI. भिलाई के सीएस भवन में पहुंची भारत की पहली महिला आईपीएस डॉ किरण बेदी ने कहा कि अब बेटियां बहुत आगे बढ़ गई है। अब बेटों को समझाने की जरूरत है। नेशनल विमंस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कनेक्ट, इंस्पायर और इंपावरमेंट पर अपनी बात रखी। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को काफी मोटिवेट भी किया। साथ ही ओपन सेशन में उनसे कई सवाल भी पूछे गए। भिलाई पहुंची डॉ किरण बेदी ने कहा कि राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था हमेशा स्थिर होती है और अधिकारी स्थिरता के साथ काम करते हैं। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए।
बता दें कि इस्पात नगर भिलाई में आज यानि 18 मार्च को देश के दो जाने माने दिग्गज और चर्चित चेहरा अलग-अलग कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे हुए हैं। एक तरफ जहां पहली महिला IPS किरण बेदी सिविक सेंटर में सीए भिलाई ब्रांच के 10वीं नेशनल वीमेन कांफ्रेंस की मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ सूडान में भारत के पूर्व राजदूत दीपक वोहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
सीए भिलाई ब्रांच द्वारा 18 मार्च शनिवार को सिविक सेंटर सीए भवन भिलाई में नेशनल वीमेन कांफ्रेस का आयोजन किया गया है। सीए ब्रांच भिलाई, रायपुर और बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई ब्रांच की वूमेन व यंग मेंबर्स सशक्तिकरण कमेटी के द्वारा अगस्ती कनेक्ट इंस्पायर एंपावर का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे देश की पहली महिला IPS किरण वेदी पहुंच हुई हैं। सीए पायल नवीन जैन के अनुसार कि यह राष्ट्रीय स्तर का वीमेन कांफ्रेस आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 शाम 5 बजे तक किया गया था, जिसकी मुख्य वक्ता किरण बेदी रही हैं।