NEW DELHI. मुकेश अंबानी फिर से भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि अब वह अकेले ऐसे भारतीय हैं, जो दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं. हुरून की अमीरों की ताजी सूची में यह जानकारी सामने आई है.
रिसर्च प्लेटफॉर्म हुरून ने रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के साथ मिलकर अमीरों की सूची जारी की है. द 2023 एम3एम हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट (The 2023 M3M Hurun Global Rich List) के अनुसार, मुकेश अंबानी न सिर्फ भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, बल्कि वह दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल अकेले भारतीय भी हैं.
इतनी कम हुई अडानी की दौलत
लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अभी 82 बिलियन डॉलर है. पिछले साल आई हुरून की सूची में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भारतीय अमीरों में पहले पायदान पर थे, जबकि मुकेश अंबानी उनके बाद दूसरे स्थान पर थे. पिछले साल की सूची के हिसाब से गौतम अडानी की नेटवर्थ 130 बिलियन डॉलर के पास थी. हालांकि, बीते दिनों के घटनाक्रम के बाद अब उनकी नेटवर्थ कम होकर 53 बिलियन डॉलर रह गई है. नेटवर्थ में आधी से ज्यादा गिरावट के बाद भी गौतम अडानी अभी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं.
हुरून की अमीरों की सूची के हिसाब से साइरस पूनावाला भारत के तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर हैं. उनकी नेटवर्थ 28 बिलियन डॉलर आंकी गई है. साइरस पूनावाला को कोविड महामारी के दौरान काफी फायदा हुआ है. उनकी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने महामारी के दौरान कोविड के टीकों का बड़े पैमाने पर विनिर्माण किया. उनकी कंपनी ने टीकों की भारत में तो आपूर्ति की है, इसके साथ-साथ उनके टीकों की खेप दुनिया के कई देशों तक पहुंची.
हुरून की पिछले साल की सूची में भी साइरस पूनावाला तीसरे सबसे अमीर भारतीय थे. ताजी सूची में शिव नाडार एवं उनके परिवार को चौथे स्थान पर रखा गया है. हुरून के हिसाब से नाडार फैमिली की मौजूदा नेटवर्थ 27 बिलियन डॉलर है. नाडार फैमिली पिछले साल भी चौथे स्थान पर थी. वहीं, स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल 20 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारतीय रईसों में पांचवें स्थान पर हैं.
नए अरबपति पैदा करने के मामले में भारत 3 नंबर पर
हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में भारत नए अरबपति पैदा करने के मामले में 3 स्थान पर रहा है. इस दौरान दुनियाभर में कुल 176 अरबपति पैदा हुए. ये भी 18 देशों के 99 शहरों से ताल्लुक रखते हैं. इनमें भारत के भी 16 अरबपति शामिल हैं.
दुनिया में 8 फीसदी घट गई अरबपतियों की संख्या
ग्लोबल लेवल पर देखें तो अरबपतियों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. हुरून ने साल 2022 की लिस्ट में दुनियाभर में 3,384 अरबपति बताया था, जो 2023 की लिस्ट में घटकर 3,112 रह गई है. यह करीब 8 फीसदी की गिरावट है. ये सभी अरबपति दुनिया के 69 देशों के हैं और 2,356 कंपनियों के मालिक हैं.