RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक युवक ने घरेलू विवाद के बीच अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया और खुद पुलिस के पास सूचना देने पहुंच गया. लेकिन, पुलिस ने लाश की आंखों और दूसरे अंगों पर लगे चोट के निशान देखकर पहचान लिया कि मामला कुछ और है. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट ने भी राज खोल दिया. युवक ने भी सख्ती से पूछताछ में अपनी पत्नी की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है.बता दें कि मामला बीते 10 मार्च को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहरा पुलिस चौकी में ये मामला सामने आया था. बिजनापुर गांव में रहने वाले संदीप वर्मा ने चौकी पहुंचकर पुलिस को बताया कि रात में उसकी पत्नी मीना वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके वहीं अपने ससुराल में भी उसने जानकारी दे दी थी. मीना के माता-पिता को विश्वास नहीं हो रहा था कि बेटी इस तरह का आत्मघाती कदम उठा सकती है. उन्होंने मीना के शरीर और विशेषकर आंखों में लगे चोट के निशान देखकर पुलिस अफसरों के सामने हत्या की आशंका जताई. तब जांच की दिशा तय की गई. फिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पीएम रिपोर्ट ने खोला राज
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई. तब पुलिस ने संदीप वर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी हर बार अलग-अलग बयान दे रहा था. फिर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई. इसमें उसने नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त नायलोन रस्सी को भी घर के किचन से बरामद कर लिया है. बता दें कि झगड़े और इस विवाद के बीच उसके घर के सदस्य फाग देखने के लिए गए थे. तभी ये वारदात हुई थी.