LONDON. हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के सबसे कम उम्र के और पहले मुस्लिम नेता बने हैं। हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड की सत्तारूढ़ स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) के नेता चुने गए हैं। यह पहली बार है जब स्कॉटलैंड में किसी मुस्लिम नेता को चुना गया है। स्टर्जन की जगह हमजा यूसुफ लेंगे और वह बुधवार को औपचारिक रूप से शपथ लेंगे।
बताते चलें कि हमजा पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम नेता है। उन्होंने कहा, “मैं स्कॉटलैंड और प्रत्येक व्यक्ति के लिए दिन के हर घंटे काम करूंगा।” यहां निकोला स्टर्जन ने किंग चार्ल्स III को अपना त्याग पत्र भेजा। उसी समय, एडिनबर्ग स्थित आधिकारिक निवास को छोड़ दिया गया।
हमजा यूसुफ ने अपनी जीत के बाद कहा कि स्कॉटलैंड के लोगों को अब आजादी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पहले से कहीं ज्यादा आजादी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम आजादी लाएंगे। उन्होंने स्कॉटलैंड को ब्रिटेन से आजादी दिलाने की बात कही। बता दें कि चुनावी दौड़ में दो प्रतियोगियों को हराकर हमजा स्कॉटलैंड के पहले नेता बने हैं। यूसुफ ने कहा कि वह अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और अपने अनुभव का इस्तेमाल समलैंगिकों और ट्रांसजेंडरों सहित सभी अल्पसंख्यकों के लाभ के लिए करेंगे।
स्वतंत्रता पाने की कोशिश कर रहा है स्कॉटलैंड
आपको बता दें कि स्कॉटलैंड लंबे समय तक ब्रिटेन के अधीन था। स्कॉटलैंड को आजाद कराने का लगातार प्रयास जारी है। इससे पहले स्कॉटिश नेता निकोला स्टर्जन ने स्वतंत्रता हासिल करने की कोशिश की थी। हालांकि, वह सफल नहीं हुए और उसने अपना इस्तीफा सौंप दिया।