DURG. दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण और अनाधिकृत विकास के लिए शिव पारा चौक पर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में अनाधिकृत विकास और अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए शिव पारा इलाके के लोगों ने आवेदन फॉर्म लेकर नियमितीकरण शिविर का फायदा उठाया। कैंप के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दिवान, रुखमणी ठाकुर आदि उपस्थित रहे। इलाके से अवैध निर्माण और अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण को लेकर आवेदन का संग्रहण किया जा रहा है।इसके लिए शिव पारा इलाके में कैंप में करीब ढाई सौ से अधिक लोगों को अनाधिकृत व अवैध निर्माण नियमितीकरण करने आवेदन प्राप्त किए। इसके साथ ही अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के लिए जानकारी लेने लोग पहुंचे।
दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने अनाधिकृत निर्माण को लेकर कैंप का अधिक से अधिक लोगों द्वारा लाभ उठाने की अपील की है। अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत विकास नियमितीकरण कैंप में तेजी दिखाई दिया है। अधिकारियों ने कहा कि घरों और प्लॉटों पर अनाधिकृत तरीके से बनाए गए भूभाग के नियमितीकरण की सुविधा लोगों को अब आसानी से मिलने लगी।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि कैंप का आयोजन गुजराती धर्मशाला के सामने, तकियापारा में 14 मार्च को किया जाएगा। मंगलवार को सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित समय पर अपील आवेदन प्राप्त कर सकते है।