NEW DELHI. गर्मी ने अब धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दी है। ऐसे में बाहर निकलने पर अभी से गर्मी पसीने छुड़ा दे रही है। मगर, यदि आप कार से चलते हैं, तो आपको अभी से कार के सबसे अहम पार्ट यानी इसके एसी को जरूर चेक करवा लेना चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आप अपनी कार की एयर कंडीशनिंग को बेहतरीन गर्मी के लिए तैयार कर सकते हैं।
कार को छाया में पार्क करें
गर्मियों में कोशिश करें कि अपनी कार को हमेशा छांव में ही पार्क करें। इससे पहले तो आपको एसी चालू करने पर ज्यादा समय इसे ठंडा होने में नहीं लगेगा। दूसरा, एसी चालू होने पर कार को ठंडा करने के लिए एसी को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इससे पेट्रोल की खपत भी कम होती है।
फिल्टर को साफ करें
आपको बता दें कि सभी एयर कंडीशनिंग सिस्टम एक फिल्टर के साथ आते हैं जो आमतौर पर कार के केबिन के अंदर होते हैं। गर्मियों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम का उपयोग करने से पहले आपको इस फिल्टर को बदल देना चाहिए। यह काफी सरल काम है और इसे बदलने में केवल कुछ मिनट लगते हैं।
समय पर इसकी जांच कराते रहें
एयर कंडीशनिंग सर्विस को कभी भी नजरअंदाज न करें, इसे समय रहते साफ कर लेना चाहिए। ताकि आपको इसे इस्तेमाल करते समय किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। हालांकि, उसी समय, उन बेल्टों की जांच करें जो एसी को चलाती हैं और आवश्यक भागों को लुब्रिकेट करती हैं।
इसका ध्यान रखना
अगर आप आपकी कार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं, तो जब आप कार ऑन करते हैं, तो इसे फुल मोड में न चलाएं। इसके बजाय, एयर कंडीशनिंग चालू करने से पहले अपनी कार को गर्म होने दें। सबसे कम सेटिंग से शुरू करें, पहले गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए खिड़कियां खोलें, और फिर धीरे-धीरे बढ़ाएं।