CHENNAI. बच्चों के जीवन में लेटेस्ट मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट धीरे-धीरे जहर घोल रहा है। बच्चों को स्मार्टफोन की लत लग गई है। उससे रोकने पर या पढ़ने के लिए कहने पर छोटे-छोटे बच्चे जान देने को तैयार हैं। ताजा मामला तमिलनाडु के तिरुवल्लुर का है। यहां इंस्टाग्राम पर मशहूर एक मासूम बच्ची ने पिता की डांट से नाराज होकर सोमवार को आत्महत्या कर ली।
बच्ची का नाम प्रतीक्षा है और उसे इंस्टा क्वीन के नाम से लोग पहचानते थे। जानकारी के अनुसार, प्रतीक्षा के पिता कृष्णमूर्ति ने बच्ची को घर के बाहर खेलते देखा था। इसके बाद उन्होंने प्रतीक्षा को घर की चाभी देते हुए कहा कि वह बैठकर पढ़ाई करे जाकर।इसके बाद कृष्णमूर्ति अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए चले गए थे। वह रात करीब 8:15 बजे जब अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। उन्होंने आवाज लगाकर बेटी से दरवाजा खोलने को कहा। जब अंदर से कोई आवाज नहीं नहीं आई, तो कृष्णमूर्ति घबरा गए।
वह खिड़की तोड़कर अंदर गए, तो देखा कि उनकी बेटी एक सूती तौलिए से लटकी हुई थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कृष्णमूर्ति ने तुरंत प्रतीक्षा के गले से तौलिया निकाली और आनन-फानन में उसे दिखाने के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह की कई घटनाएं देश के कई हिस्सों में सामने आ चुकी हैं, जहां मोबाइल नहीं मिलने पर। ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर बच्चों ने आत्मघाती कदम उठाए हैं। इस बारे में मनोचिकित्सक भी सलाह दे चुके हैं कि बच्चों को फोन देने का समय लिमिटेड करें। उनकी ऑनस्क्रीन टाइम को फिक्स करें और बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाकर रखें।