BEMETARA. बेमेतरा जिले के थाना परपोड़ी क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। चोरी के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोर के साथ खरीददार कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों में परपोड़ी के कबाड़ी मजीद खान पिता मुबारक खान, देवकर कबाड़ी शबाब मेमन पिता सल्लू मेमन को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि थाना परपोड़ी क्षेत्र के अंतर्गत लगातार तीन वर्षों से किसानों के खेत में सोलर पंप केबल तार व कृषि यंत्र को चोरी कर चोरों द्वारा कबाड़ी को बेचा जा रहा था। इसकी सूचना थाना परपोड़ी पुलिस को क्षेत्र के किसानों द्वारा दी जा रही थी। जिस पर थाना परपोड़ी पुलिस छानबीन पतासाजी कर ही रही थी। वहीं किसानों की सूचना पर देवकर कबाड़ी शबाब मेमन के पास से चोरी के सामान से लदी माजदा को बरामद कर थाना लाया गया।
वहीं इस गिरोह में शामिल पांच चोर रोहित यादव, अनिल यादव, आकाश श्रवण परपोड़ी, डोगेन्द्र राजपूत भटगांव व एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वही कबाड़ी कॉरोबरियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।
वहीं एक अन्य तरह के अपराध में भी पुलिस ने कार्रवाही की है। बेमेतरा जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर जुआ खेल रहे लोगों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस ने किया छानबीन पतासाजी की। जिसमें वीडियो नादघाट थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के साथ 10 हजार नगद और बावनपरी जब्त किया है। बेमेतरा एस पी आई कल्याण एलेसेला ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अगर जिले में किसी भी थाना क्षेत्रों में सट्टा जुवा को लेकर थानेदारों के संलिप्तता पाई जाती है तो उनपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।