SUKMA. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेंडरा जंगल में सर्चिंग के लिये रवाना किया गया था। तभी 11ः30 बजे कोत्तालेण्ड्रा के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम के साथ उपरोक्त सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11:30 बजे कोत्तालेण्ड्रा के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। दोनों में जम दर फायरिंग हुई जिसके बाद घटना स्थल पर सुरक्षा बलों को 05 नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। वहीं 04-05 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है जिन्हे उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गए। फिलहाल घटना स्थल की सर्चिंग जारी है।