RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रर्वतन निदेशालय ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने आज सुबह रायपुर समेत कई शहरों में एक साथ कई नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों में दबिश दी। दरअसल, ईडी की यह कार्रवाई कोयला परिवहन घोटाले में चल रही जांच से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि महासमुंद विधायक व संसदीय सचिव सेवनलाल चंद्राकर, उद्योगपति कमल सारडा समेत अफसरों के यहां ईडी की कार्रवाई चल रही है। ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई में चल रही है। बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी टीम कार्रवाई की चर्चा है। जानकारी मिली है कि रायपुर में मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन खरीदने-बेचने का काम करने वाले सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी गई है। इन सभी जगहों पर दबिश देकर ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। इसके साथ कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के ऑफिस में भी जांच चल रही है। भिलाई में एक IPS के यहाँ भी ED के पहुँचने की जानकारी मिल रही है. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लंबे समय से ईडी के अफसर जमे हुए हैं। प्रदेश में मनी लॉन्ड्रिंग और कोल ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े मामलों को लेकर ईडी कार्रवाई कर रही है। कुछ अफसर और कारोबारी इस मामले में जेल में है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
प्रदेश में चुनावी साल में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ऐन पहले ईडी ने कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी थी। ईडी ने श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी के घर दबिश दी थी। उसके बाद से लगातार इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। हालांकि छापे और पूछताछ के बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।