DURG. दुर्ग पुलिस लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है। हालही में एक व्यक्ति अपनी महँगी कार में नंबर प्लेट पर कार के नंबर की जगह शान से अपना नाम मिस्टर कुमार लिखवा कर घूम रहा था। जिस पर दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की थी। आज फिर दुर्ग पुलिस ने एक स्कूली छात्र के ऊपर ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए कार्रवाई की है।
दरअसल छात्र स्कूल ड्रेस में बाइक पर सवार होकर स्टंट मार रहा था। वहीं आप दिए गए वीडियो पर देख पाएंगे की किस तरह छात्र अपना एक पैर बाइक की लेग गार्ड पर रखे हुए है और दूसरे हाथ से फ़ोन पर बात करता हुआ बाइक में जा रहा। इस दौरान किसी व्यक्ति ने छात्र के स्टंटबाजी का वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को व्हाट्सप्प नंबर पर भेज दिया। इसके बाद यातायात विभाग ने कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया ।
यातायात विभाग ने छात्र के बाइक नंबर के आधार पर उसका पता लगाया और उसके घर तक पहुंच गई। इसके बाद यातायात पुलिस ने छात्र के परिजनों के सामने ही उसकी क्लास ली और परिजनों को समझाइस दी। वहीं छात्र का चालान बनाकर यातायात पुलिस ने संदेश दिया की ऐसे स्टंट करते पाए जाने पर सबका नंबर आएगा। यही नहीं दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर से व्हाट्सप्प नंबर 9479192099 शेयर किया है ताकि लोग ऐसे स्टंटबाजों के वीडियो भेज सके और दुर्ग पुलिस उन पर कार्रवाई कर सके।