INDORE. फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है, जो इस बार सात मार्च को है। वहीं, 8 मार्च को धुलंडी यानी रंग खेले जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन के दिन का काफी महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से पढ़ाई-लिखाई से लेकर धन-संपत्ति तक के सुख प्राप्त किए जा सकते हैं। इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास से जानिए होली पर क्या उपाय करके सालभर आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं…
बीमारी से उबरने के लिए क्या करें
यदि घर का कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है या किसी तरह का असाध्य रोग है, तो एक पानीदार नारियल लाएं। उस नारियल को होलिका दहन के दिन रोगी के ऊपर से 7 या 21 बार घड़ी की सुई की दिशा में उतारें। इसके बाद अब अपने अभीष्ट देवता का ध्यान करके अपनी समस्या को उन्हें बताकर उस नारियल को होली का अग्नि में डाल दें। नारिलय डालने के बाद होलिका की 7 परिक्रमा करें। इसके बाद फिर से ईष्टदेव से प्रार्थना करें एवं परिवार के लिए स्वास्थ्य, यश, दीर्घायु, धन, लाभ आदि की कामना करके हाथ जोड़कर प्रणाम करें और घर आकर सभी बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लें। मान्यता है कि ऐसा करने से रोगी का रोग दूर होने लगता है।
नौकरी पाने के लिए इन चरणों का पालन करें
अगर किसी व्यक्ति को बहुत मेहनत करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है, तो यह उपाय करें। होलिका दहन के दिन जहां होलिका दहन हो रहा हो, वहां नारियल, पान, सुपारी आदि अर्पित करें। इससे जल्दी नौकरी मिलती है और यदि नौकरी करते हैं, तो जल्द ही आपको उन्नति मिलेगी।
पढ़ाई में सफलता के लिए
यदि छात्र किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं और मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो इस उपाय को करें। होलिका दहन के दिन घर की उत्तर दिशा में अखंड ज्योत जलाएं। इससे आपको जल्द ही परीक्षाओं में सफलता मिलने लगेगी।
आर्थिक समस्याओं का समाधान
यदि लंबे समय से आर्थिक समस्याएं बनी हुई हैं। बहुत मेहनत करने के बाद भी पैसे नहीं बचा पा रहे हैं, तो होलिका दहन के दिन एक नारियल के गोले में घी भरकर इस गोले को जलती हुई होलिका की आग में डाल दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है और घर में धन रुकने लगता है।