NEW DELHI. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने पूछा है कि वो उन महिलाओं ओर उनकी शिकायतों को पुलिस के साथ साझा करें, ताकि उनके यौन शोषण और रेप जैसे आरोपों की जांच हो सके और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके. राहुल गांधी ने दावा किया था कि कुछ महिलाओं ने उनसे रेप की शिकायत की है, लेकिन वो डर की वजह से पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं करा पा रही हैं. क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा सताता रहता है.
राहुल गांधी के दावे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो भारत जोड़ो यात्रा समेत कांग्रेस से जुड़े तमाम सोशल मीडिया पेज पर हैं. इन्हीं के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सवालों की लिस्ट राहुल गांधी के पास भेजा है, जिसमें महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों को लेकर सवाल हैं.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राहुल गांधी ने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि एक लड़की ने कहा कि उसका रेप किया गया था. मैंने उसे पुलिस को कॉल करने के लिए कहा था. लेकिन लड़की ने अपनी सुरक्षा का हवाला दिया और कहा कि उसकी जान को खतरा है. इसके अलावा उसने कहा कि ऐसा करने से उसी के ऊपर उंगलियां उठेंगी. दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से ऐसे कई मामलों की जानकारियां मांगी हैं.