DURG. दुर्ग में बेरेजगारी भत्ता प्रदान करने की मॉनिटरिंग क लिए जिला स्तर पर क्रियान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को आगामी एक अप्रैल 2023 से हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता के तौर पर दिया जाएगा।
इसके लिए 28 मार्च तक क्लस्टर का गठन कर प्रत्येक क्लस्टर क लिए ID और पासवर्ड जारी किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा की जाएगी। इसके उपाध्यक्ष दुर्ग जिला पंचायत के CEO होंगे। जबकि उप संचालक रोजगार, जिला रोजगार अधिकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र इसके सदस्य सचिव होंगे।
साथ ही महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उपसंचालक, जिला जनसम्पर्क कार्यालय, लीड बैंक के मैनेजर, सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्राचार्य व सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाइवलीहुड आदि समिति के सदस्य होंगे। दुर्ग जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा पात्र बेरोजगारों को प्रदान किए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते से संबंधित कार्याकलापों में जिले स्तर पर मूर्त किया जाएगा। साथ ही प्रॉपर्ली जिला स्तर पर इसका क्रियान्वयन भी इसी गठित समिति द्वारा ही किय जाएगा, ताकि पात्र युवाओं को योजना का लाभ मिल पाए।