TIRANDAJ.COM: मारुति वैगनआर और बलेनो जैसी कारों को टक्कर देने के लिए 6 लाख रुपये की कीमत में एक कार भारतीय बाजार में आ गई है। इस कार को फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन Citroen ने लॉन्च किया था। पिछले साल 2022 में लॉन्च हुई सिएट्रोन C3 एक हैचबैक है जो SUV की तरह दिखती है। कार के अंदर 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है। बाहरी हाइलाइट्स में स्प्लिट हेडलाइट डिज़ाइन, सिग्नेचर डुअल-स्लैट क्रोम ग्रिल, फॉग लैंप्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, व्हील कवर्स के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स, एंगुलर टेललाइट्स और रियर बम्पर पर लाइसेंस प्लेट रिसेस शामिल हैं। अपनी इन्हीं खासियतों के चलते यह बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है और अपना बाजार बना रही है।ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है। फिलहाल तो टॉप 10 कारों की लिस्ट में 6 मारुति सुजुकी की कारें हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह मारुति की कारों का किफायती, डिजाइन और फंक्शन का अच्छा होना है। मगर, जब यही खूबियां दूसरी कारों में मिलेंगी, तो लोग उनकी तरफ भी जा सकते हैं। जानते हैं सिट्रोएन की खासियतों के बारे में…
इंजन 1200 सीसी
Citroen C3 की ऑन-रोड कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। यह इंजन 109 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि रेगुलर इंजन 81 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
खासियतें
इंटीरियर में Apple CarPlay और Android Auto वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रिमोट कीलेस एंट्री, चार स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग है। इसके अलावा कार में तमाम एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
कार के 6 कलर वेरिएंट हैं
Citroen C3 पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे और स्टील ग्रे सहित चार ठोस रंगों में उपलब्ध है। इसके अलावा, कार के 6 रंग वेरिएंट हैं, जिनमें जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ प्लेटिनम ग्रे, प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ जेस्टी ऑरेंज शामिल हैं।