JANJGIR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कोरबा दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा कर कई सवालों का जवाब दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए डॉक्टर चरणदास महंत ने शुक्रवार को पुलिस बैरक में मिले एएसआई की संदिग्ध मौत के मामले में कहा कि यह हत्या की घटना है, यह लगभग तय हो चुका है। इस मामले की जल्दी जाँच पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कल जब मुझे इस बात की सूचना मिली तो मैंने घटनास्थल पर ड्यूटी कर रहे कोरबा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा से बातचीत कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। तब उन्होंने मुझे बताया कि हम लोग जांच कर रहे है और जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी। वहीं आज एसपी उदय किरण ने भी मुझे विश्वास दिलाते हुए कहा है कि बहुत जल्द ही इसकी जांच पूरी हो जाएगी।
आगे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आसपास गांव के किसी दुश्मन ने घटना को अंजाम दिया है। एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार के मौत पर दुख जताते डॉ चरणदास महंत ने बताया कि मैंने एसपी से कहा है कि जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है तो कोरबा की आम जनता सुरक्षित महसूस कैसे करेगा।
वहीं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और पूर्व छग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा था कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आमजनता का क्या होगा?” पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संवैधानिक पद की गरिमा के अनुकूल संतुलित जवाब देते कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि हैं। चाहे कांग्रेसी हो या भाजपाई दल कोई भी हो हमें जनता की भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए क्योंकि आपके प्रतिनिधित्व का सवाल है।