GARIYABAND. जिले में स्थित सिकासेर जलाशय के बैक वाटर को नहर बना कर किसानों तक पहुंचाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले का घेराव करने निकले थे । भारतीय जनता पार्टी के सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में किसानों और जिले के कमार आदिवासी लोगों के साथ मंत्री का घेराव करने निकले भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खालसा स्कूल के पास बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया । इसके बाद सांसद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए ।
सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि गरियाबंद इलाके के किसान काफी दिनों से सिकासेर बांध के बैक वाटर को नहर बनाकर गांव तक पहुंचाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । कई बार इसको लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । इसलिए सिकासेर के किसान और आदिवासी, कमार जाति के लोग पदयात्रा करके आज रायपुर पहुंचे हैं । आज ये सभी अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे । उनका कहना है कि इस मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा ।
इधर अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस मार्च और अप्रैल में कई स्तरों पर प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस ने इन कार्यक्रमों के लिए नारा दिया है “भ्रष्ट यार बचाए सरकार”। कांग्रेस 6 से 10 मार्च तक एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के सामने ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करेगी। 13 मार्च को सभी राज्यों के मुख्यालयों में स्थित राजभवन चलो अभियान और मार्च महीने में ही कांग्रेस जिला और राज्य स्तर पर पर्दाफाश रैली का आयोजन करेगी। वहीं अप्रैल में राज्य स्तर में पर्दाफाश महारैली का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी विधायक, सांसद, मंत्री और पदाधिकारियों को विशेष रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।