RAIPUR. छत्तीसगढ़ बीजेपी की ओर से 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने रायपुर में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर ये दावा भी किया कि उनके आंदोलन में प्रदेशभर के करीब एक लाख पीएम आवास हितग्राही भी शामिल होंगे, जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पीएम आवास को लेकर 10 सवाल भी दागे हैं.
ये हैं 10 सवाल
1. प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने के प्रयास क्यों नहीं किए गए?
2. भाजपा सरकार ने 7.5 लाख आवास बना दिए थे. स्पष्ट व सही जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है.
3. नए सर्वे का शिगुफा क्यों.
4. क्या भूपेश बघेल नई आवास योजना बना रहे हैं.
5. शेष नौ माह के कार्यकाल में कितने आवासहीन परिवारों को आवास मिलेगा, इसकी क्या गारंटी है.
6. पंचायत, ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव ने इस्तीफा क्यों दिया.
7. सिंहदेव ने अपने इस्तीफे में जिन 8 लाख परिवार को आवास नहीं देने का जिक्र किया, उन्हें पहले मकान आवंटन क्यों नहीं किया जा रहा है.
8. नए भारसाधक मंत्री ने आवास निर्माण के लिए अब तक क्या कदम उठाए.
9. आवास योजना के केंद्र के 10 हजार करोड़ से छत्तीसगढ़ को वंचित करने का अपराधी कौन.
10. पीएम आवास योजना में चार साल की प्रगति, केंद्रीय प्रयास, राज्य के व्यवधान पर भूपेश सरकार श्वेत पत्र क्यों नहीं.
7 लाख से ज्यादा बीजेपी शासनकाल में- बृजमोहन
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बजट भाषण में कहा कि अब तक 8,42,289 आवास पूर्ण हुए हैं. जबकि सच्चाई ये है कि दिसंबर 2018 में भूपेश सरकार बनी तब तक भाजपा शासन के तीन वर्षों में 7 लाख 56 हजार 765 आवास स्वीकृत हो चुके थे और लगभग बन भी चुके थे.
जनता को गुमराह न करें- मूणत
बीजेपी के प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. भूपेश बघेल गरीबों का आवास छीनकर बैठे हुए हैं और आवास योजना में हिस्सेदारी करने के बजाय निराधार बातें कर रहे हैं. वे जनता को गुमराह करना बंद करें क्योंकि जनता को हर बात मालूम है.