DURG. भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस घेराव में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। वहीं दुर्ग भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस घेराव में दुर्ग संभाग से 50 हजार से अधिक हितग्राही और कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश BJP द्वारा 15 मार्च को रायपुर में होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय अंतिम तैयारी को लेकर दुर्ग में बैठक हुई। इस बैठक में दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, दयालदास बघेल और दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले भाजपा संगठन जिले के जिला समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में विस्तार से हुई चर्चा
बैठक से पहले विधानसभा घेराव को लेकर दुर्ग शहर में प्रचार-प्रसार के लिए तैयार रथ को प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन ने रवाना किया। बैठक की शुरुआत में विधानसभा भवन के घेराव के अंतिम स्वरूप की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। चर्चा और संवाद करने के बाद वरिष्ठ नेताओं के बीच दायित्वों को बांटा गया
चरणबद्ध तरीके से हो रहा आंदोलन
छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रदेश भाजपा के द्वारा तय किया गया आंदोलन ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ आमजनों के हितों को लेकर किया जा रहा है और इस आंदोलन की सफलता का मुख्य आधार आप सभी की मेहनत का परिणाम है। और इस आंदोलन का अंतिम स्वरूप आगामी 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा भवन के घेराव से संपन्न होगा। बीते डेढ़ माह से इस आंदोलन में विभिन्न चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें इस योजना के हितग्राहियों को भी शामिल किया गया।
घेराव में हितग्राहियों को रायपुर भी हम लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग करेंगे कि आवास योजना हमारे प्रदेश में लागू करें और गरीबों को वापस उनका हक दें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार प्रदर्शन संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने किया।बैठक में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों से आए पदाधिकारी उपस्थित रहे।