DURG. छत्तीसगढ़ प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीते कई दिनों से अपना मानदेय बढ़वाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। साथ ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी इन कार्यकर्ताओं द्वारा जारी था। भूपेश बघेल ने आज बजट पेश किया . जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार एवं सहायिकाओं का मानदेय 3200 से बढाकर 5 हजार रूपए कर दिया है। इस घोषणा के तत्काल बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
बजट में अपने हित की घोषणा सुनने के बाद राजधानी रायपुर के भनपुरी बाजार में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खुशी से जमकर गुलाल खेला और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। भूपेश बघेल के नारे से चारों क्षेत्र गूंज रहा है।
दुर्ग में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता 40 दिनों से अनवरत हड़ताल में बैठे हुए थे। बजट में हुई घोषणा सुनते ही सभी कार्यकर्ता खुशियां मनाने लगे। होली के पहले होली का जमकर रंग गुलाल खेला गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तो मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की जमकर तारीफ की और कहा भुपेश है तो भरोसा है।