MANENDRAGARH. अनूपपुर—अंबिकापुर ट्रेन में एक महिला की हथियार लेकर रैकी करने वाले एक आरोपी सहित तीन नाबालिग आरोपियों को जीआरपी ने गिरफतार कर लिया है। इधर कांकेर के भानुप्रतापपुर में ट्रेन सुविधा बढ़ाने की मांग पर महाप्रबंधक से तीखी नोक झोंक हुई है। दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सुविधा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को भानुप्रतापपुर एवं आसपास के ग्रामीण दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक के भानुप्रतापपुर आगमन पर उनके समक्ष मांग रखी।
अनूपपुर—अंबिकापुर ट्रेन में एक महिला की हथियार लेकर रैकी करने वाले एक आरोपी सहित तीन नाबालिग आरोपियों को जीआरपी ने गिरफतार कर लिया है। बिजुरी की रहने वाली एक महिला मधु सिंह अपने बेटे के साथ अनूपपुर—अंबिकापुर मेमु ट्रेन से यात्रा कर रही थी तभी उसे एहसास हुआ कि कुछ लड़कों ने उनको घेर रखा है और उनके पास धारदार हथियार भी है। महिला ने किसी तरह फोन पर आरपीएफ मनेन्द्रगढ़ को इसकी सूचना दी। तब आरपीएफ मनेन्द्रगढ़ की महिला इंस्पेक्टर सुनीता मिंज ने तत्परता दिखलाते हुये रेलवे स्टेशन प्रभारियों की मदद से ट्रेन को नागपुर स्टेशन में रूकवाया। तभी आरोपी दूसरी तरफ से उतरकर भागने लगे जिनको कि दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
बाद में पूछताछ में पता चला कि महिला की बिजुरी के रहने वाले बसीर अंसारी से पुरानी दुश्मनी थी और उसके कहने पर ही आरोपी रैकी कर रहे थे। इस मामले में आरपीएफ मनेन्द्रगढ़ ने एक आरोपी पवन चौधरी सहित तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया है।
नक्सल क्षेत्र में रेल सुविधा बढ़ाने को लेकर महाप्रबंधक से तीखी नोक झोंक
इधर,भानुप्रतापपुर नगर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ट्रेन सुविधा बढ़ाने को लेकर महाप्रबंधक से उनकी तीखी नोक झोंक भी हो गई। महाप्रबंधक ने सीधे एक लाईन में कह दिया कि यह सब हमारे बस की बात नहीं है, आप लोग सीधे सांसद, मंत्री से मांग करें। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार आज भानुप्रतापपुर आए थे। जहाँ रेलवे परियोजना एवं विकास से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया, उनके साथ डीआरएम रायपुर भी आए हुए थे। भानूप्रतापपुर क्षेत्र की आम जनता यात्री ट्रेनों की सुविधाओं एवं अन्य मांगों के संबंध में उनसे चर्चा करने के लिए गए और महाप्रबंधक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसमें दुर्ग से आकर दल्लीराजहरा में रात्रि में रुकने वाली ट्रेन को गति देकर भानुप्रतापपुर अंतागढ़ तक आए और यात्रियों को छोड़कर वापस चली जाए इसकी भी मांग रखी। ताकि जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।