DURG. दुर्ग में राजस्व विभाग में तैनात 34 पटवारियों ने एक साथ छुट्टी के लिए आवेदन किया। एक साथ 34 पटवारियों के छुट्टी में जाने से काम बुरी तरह से प्रभावित होता ऐसे में उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इनकी छुट्टी को स्वीकृति प्रदान नहीं की। फिर अधिकारियों ने कार्यालय का निरीक्षण किया तो कई पटवारी नदारत रहे। ऑफिस में अनुपस्थित रहे पटवारियों को शो काज नोटिस थमा लिया गया है।
दुर्ग जिले में सेवारत 34 पटवारियों के द्वारा एक साथ छुट्टी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। एक साथ इतने पटवारी छुट्टी में होने से राजस्व कार्यों में बाधा उत्पन्न होती और आम लोगों के कामकाज रूकने की आशंका को देखते हुए दुर्ग के SDM लक्ष्मण तिवारी द्वारा छुट्टी को स्वीकार नहीं किया गया। दुर्ग SDM लक्ष्मण तिवारी द्वारा पटवारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार SDM के निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।
सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर सभी 34 पटवारियों को शो काज नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही चौबीस घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। नियत 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने वाले पटवारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है।