JANJGIR-CHAMPA. प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हो गई है। दरअसल युवक ट्रैक पर खड़ा होकर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन अचानक से आ गई। जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान युवक के दो दोस्त वहा पर मौजूद थे। मामला नैला चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बोड़सरा निवासी मयंक यादव शनिवार रात करीब 10:30 बजे अपने दो दोस्तों अंकित यादव और अनिकेत तिवारी के साथ नहरिया बाबा के मंदिर के बाहर बैठे हुए थे। वहां से तक़रीबन 200 मीटर के दुरी पर रेलवे ट्रैक है। कुछ समय बैठने के बाद जब वे लोग घर लौट रहे थे तब उसके दोनों दोस्तों ने ट्रैक पार कर वहां से निकल गए।
मयंक भी उनके साथ ही था, लेकिन उस दौरान वह किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। वह बात करते-करते रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गया। इस दौरान मालगाड़ी आ गई, मयंक यादव उसके चपेट में आ गया। मालगाड़ी से टकराने पर युवक गिर पड़ा जिससे उसके सिर और हाथ पर चोट आ गई। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद तत्काल उसके दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल वह वीडियो कॉल पर किस्से बात कर रहा था। इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।