BILASPUR. जिले के रतनपुर थाने में एक रोचक मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने मुर्गे को लेकर थाने पहुंच गई और अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत की. कहा कि वह इसे चोरी कर ले गया था. उसके घर से वह इसे छुड़ा लाई, लेकिन पड़ोसी ने इसके पंख तोड़ दिए हैं. पुलिस ने भी महिला से कह दिया कि यदि इसके पंख तोड़े गए हैं तो पहले डॉक्टर की रिपोर्ट लाओ, तब एफआईआर दर्ज की जाएगी.
मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम सिलदहा का है. यहां रहने वाली जानकी बिंझवार रोजी-मजदूरी करती है. इसके साथ ही उन्होंने घर में मुर्गियां भी पाल रखी है. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके घर से आए दिन मुर्गे गायब हो रहे थे. इस पर वह नजर रखी हुई थी. इसके साथ ही उसने आसपास के लोगों को भी देखरेख के लिए कहा था. रविवार की शाम महिला घर में ही थी. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला बुगल और उसकी पत्नी दुर्गा ने एक मुर्गे को चोरी कर लिया और अपने घर ले जाने लगे. महिला ये सब देख रही थी.
इसके बाद उसने पति-पत्नी को अपने मुर्गे को चोरी कर ले जाने से रोका. इस दौरान पति-पत्नी ने जानकी के साथ विवाद भी किया. महिला अपने मुर्गे को पति-पत्नी के कब्जे से छुड़ाकर ले आई. घर लाने पर पता चला कि उन्होंने मुर्गे के पंख को तोड़ दिया है. ऐसे में महिला घायल मुर्गे को लेकर सीधे थाने पहुंच गई. उसने घटना की लिखित शिकायत थाने में की.
पशु चिकित्सालय बंद होने से नहीं हो सकी जांच
महिला देर से थाने पहुंची थी. ऐसे में जब वहां के पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरी जांच की बात कही तो वह पशु चिकित्सालय पहुंची. लेकिन, देर हो जाने के कारण पशु चिकित्सालय बंद हो चुका था. ऐसे में मुर्गे के पंख टूटने की जांच नहीं हो सकी.