NEW DELHI.
अब व्हॉट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के जरिए व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया फिचर ले कर आया है. व्हॉट्सएप के बारे में जानकारी देने वाला साइट WABetaInfo ने जानकारी दी है कि अब व्हॉट्सएप ग्रुप में बेहतर अनुभव देने के लिए डिस्क्रिप्शन और करेक्टर की लिमिट को बढ़ा दिया गया है. इसमें केरेक्टर की संख्या को 25 से बढ़ा कर 100 कर दी गई है. अब व्हॉट्सएप यूजर्स नये अपडेट एंड्रायड 2.23.3.9 में ग्रुप को बहतर तरीके से अनुभव कर पायेंगे. कंपनी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि अब एडमिन अपने ग्रुप को अधिक केटगराइज कर पाएंगे. ग्रुप एडमिन को नाम रखने में स्वतंत्रता होगी. साथ ही महत्तवपूर्ण स्टेटमेंट और जानकारी के लिए अधिक जगह मिलेगी. अब इसकी लिमिट को बढ़ा दिया गया है. यह सीमा अब 512 से बढ़कर 2048 हो रही है. अब यूजर्स को जगह की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा.
कुछ दिन पहले की जानकारी के मुताबिक व्हॉट्सएप नया फीचर ला रहा है, जिसमें आप फोटो उसके वास्तविक रूप में भेज सकेंगे. इसके लिए सेटिंग में जाकर चेंज करना होगा. अभी फोटो सेंड करने पर यह कंप्रेस हो जाता है जिसकी वजह से फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है. वही एक और फीचर लाया जा रहा है जिसमें किसी का मैसेज पसंद न आने और बार-बार मैसेज कर परेशान करने वाले यूजर्स को चैट शॉटकर्ट के जरिए ब्लॉक कर सकेंगे. यह फीचर पहले बीटा मोड में रिलीज किया जाएगा. बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने बताया नहीं है कि यह कब जारी किया जाएगा.
व्हॉट्सएप आईओएस यूजर्स के लिए कम्युनिटी ग्रुप में एक नया फीचर जोड़ने वाला है. दरअसल, अब यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में आने वाले मैसेज पर रिएक्शन दे पाएंगे. जिस तरह सामान्य चैट विंडो में अभी तक यूजर्स मैसेज पर रिएक्शन दे पाते थे ठीक इसी तरह अब कम्युनिटी ग्रुप में भी आईओएस यूजर्स रिएक्शन दे पाएंगे. यही नहीं, व्हॉट्सएप कई और भी नए फीचर पर काम कर रहा है. एंड्रायड हो या आईओएस दोनों तरह के यूजर्स के लिए कंपनी अलग-अलग फीचर पर काम कर रही है.