BIJAPUR. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में बीजापुर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी की पत्नी किरण मंडावी धरने पर राज्य सरकार के खिलाफ बैठ गई हैं। ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि सत्ता पक्ष के विधायक या उनकी पत्नी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठती हैं। फिलहाल किरण मंडावी के धरने पर बैठने को लेकर उनके पति मौजूदा विधायक विक्रम मंडावी का भी बयान सामने आ गया है।
गौरतलब है कि प्रदेशभर के सहायक शिक्षक इन दिनों हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आंदोलन की पहली कड़ी में सहायक शिक्षक ब्लॉक मुख्यालयों में धरने पर बैठे हुए हैं। इसी वजह से बीजापुर में भी सभी ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन जारी है। मौजूदा विधायक की पत्नी किरण मंडावी प्रधानपाठक के पद पर हैं। ऐसे में वे भी इस प्रदर्शन में शामिल हुई हैं और धरना स्थल में राज्य सकरार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रही हैं।
दरअसल शिक्षाकर्मियों के नयमितीकरण एवं उनके वेतन विसंगतियों को दूर करने के वादे के साथ कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सत्ता हासिल की थी। लेकिन अब तक नियमितीकरण नहीं किया गया है। इसे लेकर प्रदेशभर में सहायक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी सहायक शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। इन्हीं सहायक शिक्षकों में किरण मंडावी भी शामिल हैं।
सरकार ने नहीं किया है वादा पूरा
इस मामले में जब मौजूदा विधायक विक्रम मंडावी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने सहायक शिक्षकों की समस्याएं दूर करने का वादा तो किया था। उनकी पत्नी भी शिक्षक हैं, उनकी समस्याएं दूर नहीं हुई है, इसलिए वह आंदोलन कर रही हैं। बता दें, इस आंदोलन में जिला और राज्य स्तर पर प्रदर्शन से होते हुए मुख्यमंत्री निवास घेराव तक किए जाने की योजना बनाई गई है।