BHILAI. छत्तीसगढ़ राज्य के वैशाली नगर विधानसभा विधायक विद्यारतन भसीन की तबियत बीते कुछ दिनों से ठीक नही थी। इसलिए उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह से उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए मेदांता गुड़गांव रेफेर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक भसीन की हालत काफी गंभीर है वे किसी को पहचान नही पा रहे हैं।
विधायक भसीन की हालत गंभीर होने के बाद से ही भाजपा के सभी नेता व उनके समर्थक अस्पताल उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। साथ ही भिलाई जिलाध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरिया समेत सभी नेता लगातार उनके परिवार के संपर्क में भी हैं। जो समर्थक उनसे मिलने पहुंच रहे हैं, विधायक भसीन उन्हें भी नही पहचान पा रहे हैं।
रायपुर में उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत काफी नाजुक है। परिजनों की रजामंदी से उनके बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से मेदांता गुड़गांव ले जाने की तैयारी की जा रही है।
भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने बताया कि वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की तबियत काफी ज्यादा खराब है। आज वे स्वयं उनसे हाल-चाल पूछने रायपुर अस्पताल में जाएंगे। साथ ही बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता गुड़गांव भेजने की तैयारी की जा रही है।