KANKER. जिले के भानुप्रतापपुर में सड़क दुर्घटना का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई है. जबकि पांच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा या गया, लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सभी को कांकेर रेफर किया गया है.
मामला भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कोरर थाना इलाके का है. दोपहर 12 बजे इन बच्चों के स्कूल में छुट्टी हुई और वे सभी स्कूल के ही ऑटो में सवार हुए. चालक उन्हें उनके घरों तक छोड़ने जाने के लिए निकला और ऑटो अभी आयुष केंद्र के पास पहुंची थी कि ये हादसा हो गया. दरअसल, यहां पर ऑटो के पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार ट्रक आया. उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि अचानक सामने ऑटो देखकर उसके चालक ने संभालने की कोशिश की, लेकिन उसने ऑटो को चपेट में ले ही लिया.
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं उसमें सवार स्कूली बच्चों को जबरदस्त चोटें आईं. मौके पर ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. इस बीच आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ जुट गई. उन्होंने पुलिस के डायल 112 समेत संजीवनी 108 को भी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया. लेकिन, अस्पताल पहुंचते तक तीन और बच्चों ने दम तोड़ दिया था.
इस मामले में सीएम ने किया ट्वीट
हादसे में सात बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और सभी पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से घायल बच्चों के बेहतर उपचार की बात भी उन्होंने कही है.
डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन, इलाज के दौरान ही दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया. इस तरह कुल सात बच्चों की मौत हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टराें ने बाकी सभी पांच बच्चों को कांकेर रेफर कर दिया, अब वहां उनका उपचार किया जाएगा. इधर, ट्रक का चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है.