BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तीन शराबी दोस्तों ने बीती देर रात शराब पीकर एक युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक आपस में दोस्त थे। देर रात शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और उसके बाद तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। यहां गांधी चौक रूआबांधा निवासी धरम राज सोनानी, सेक्टर-9 निवासी 20 वर्षीय बाली जाल, हुडको निवासी सुमित जाल, सेक्टर-9 निवासी शंकर ताण्डी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर धरम राज सेनानी का विवाद उन तीनों के साथ हो गया। इससे नाराज होकर तीनो आरोपियों ने मिकार धारदार हथियार से धर्मराज की हत्या कर दी। इससे धरम राज की मौत मौके पर ही हो गई।
दुर्ग एसपी करेंगे बड़ा खुलासा
अब तक इस विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आज शाम को दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।