TIRANDAJ.COM . दुनियाभर में ज्यादातर जगहों पर लोग एक ही शादी करते हैं। कुछ जगहों पर लोगों को एक साथ चार पत्नियां रखने की इजाजात है। मगर, युगांडा में रहने वाले एक शख्स मूसा की कहानी सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। उसने
12 शादियां की हैं। इस 102 बच्चे और 568 पोते-पोतियां हैं। ये भी तब जबकि वह बेरोजगार है और उसके पास परिवार को पालने का कोई खास कमाई का जरिया नहीं है।

फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
वह एक किसान है जो वर्तमान में बेरोजगार है। पिछले साल भी यह मामला सुर्खियों में आया क्योंकि इस व्यक्ति के पास परिवार को पालने के लिए पैसे नहीं थे। इस शख्स का नाम मूसा हसाह्या कसेरा है। वह युगांडा के बुटालेजा जिले के बुगिसा गांव का रहने वाला है।
इस इलाका युगांडा के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में स्थित है। इतने बड़े परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उसके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। उसके पास खाने के लिए मात्र 2 एकड़ जमीन है। उस स्थिति में मूसा की दो पत्नियों ने उसे छोड़ दिया क्योंकि मेरे पास उन्हें खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं था और वह बच्चों को पढ़ नहीं पा रहा था।
68 साल के मूसा का कहना है कि उनकी पहली शादी 1972 में हुई थी। तब वह 17 साल के थे। उनका कहना है कि उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें सलाह दी है कि परिवार की विरासत को बनाए रखने के लिए खूब बच्चे होने चाहिए। लिहाजा, बेरोजगारी के दौर में भी उसने परिवार को बढ़ाना जारी रखा। अब स्थिति यह है कि परिवार को खिलाने के भी लाले पड़ रहे हैं।
मूसा का कहना है कि इस गांव में पर्यटक मुझे और मेरे परिवार को देखने आते हैं। अब मैं परिवार नहीं बढ़ाना चाहता। मुझे और बच्चे भी नहीं चाहिए। मुझे पता है कि मैंने अपने परिवार की अच्छी देखभाल नहीं की। मूसा कच्चे घर में रहता था। मिट्टी की दीवारों के ऊपर टीन की छत है। मूसा को ऐसे हालात में रहना पसंद नहीं है।