RAIPUR. पल्सर और अपाचे जैसी स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स को युवा को ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि कई साल से इन दोनों ही बाइक्स ने बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। मगर, अब एक और नई बाइक इन दोनों को टक्कर दे रही है। हालांकि, दोनों ही बाइक्स भारतीय बाजार में कई सालों से अपनी पहचान बना रही हैं, लेकिन अब एक ऐसी बाइक आ गई है जो इन दोनों को कड़ी टक्कर दे रही है।
नई स्पोर्ट्स बाइक TVS रेडर जहां लुक्स में बेहतरीन दिखती है वहीं इसकी कीमत भी पल्सर और अपाचे की तुलना में काफी कम है। TVS Raider को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था और एक ही साल में इसने बाजार में मजबूत पकड़ बना ली है। जनवरी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहकों ने 27,233 रेडर बाइक्स खरीदीं, जबकि 28,811 लोगों ने अपाचे और 34,307 लोगों ने पल्सर खरीदी है। लिहाजा, बिक्री को देखते हुए रेडम की कामयाबी कुछ कम नहीं दिख रही है और वह बाजार में लगातार अपाचे और पल्सर को टक्कर दे रही है।कार के फीचर्स से लैस है यह बाइक
रेडर में कार के जैसे फीचर्स हैं। इसमें रियल-टाइम ओडोमीटर, रेंज, शिफ्ट इंडिकेटर के साथ एंगेज्ड गियर, हेलमेट रिमाइंडर, ईको और परफॉर्मेंस ड्राइविंग मोड्स, तीन ओडोमीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड रिकॉर्डर और फ्यूल गेज के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन है।
इसके अलावा टॉप मॉडल में वॉयस असिस्टेंट के साथ 5 इंच का टीएफटी कंसोल मिलेगा। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑटो नेविगेशन, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल/मैसेज अलर्ट और नोटिफिकेशन के साथ-साथ क्रिकेट/न्यूज अपडेट भी देता है।
अब बात करते हैं कीमत की
रेडर 125cc की कई प्रीमियम सुविधाओं से लैस प्रीमियम बाइक है। इसके ड्रम ब्रेक मॉडल का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 85,973 रुपये, फ्रंट डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 93,489 रुपये और स्मार्टएक्सनेक्ट मॉडल की कीमत 99,990 रुपये है।