JASHPUR. प्रदेश के जशपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक शराबी शिक्षक स्कूल में बिस्तर बिछाकर आराम फरमाते नजर आ रहा हैं। वहीं शिक्षक की इन हरकतों से परेशान होकर स्टूडेंट्स के परिजनों ने शराबी शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह मामला जिले के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला रमसमा का है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक सलिंद्र राम का बीते जनवरी में प्रमोशन होने के बाद प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत हुए थे, जिसके बाद वह लगातार शराब का सेवन कर रहा है। इसके अलावा बच्चों को प्रताड़ित करके कभी-कभी उनके साथ मारपीट की भी बात सामने आती रही हैं।
प्रधान पाठक द्वारा शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बना दिया गया है और उसने मनो धर्मशाला के जैसे अपना बोरिया बिस्तर वहां डाल दिया था। बीते एक महीने से परेशान बच्चों ने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन अभिभावकों द्वारा उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, इसके बावजूद उच्चाधिकारियों द्वारा कभी एक्शन नहीं लिया जाता था।
इसके बाद परेशान होकर अभिभावकों ने प्रमुखता से शराबी शिक्षक का स्कूल के अंदर ही वीडियो बनाया। इसमें शराबी शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में धुत सोते हुए नजर आ रहा हैं। इनसब के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो अभिभावकों ने मीडिया को इस वीडियो को भेज न्याय की गुहार लगाई।
बता दें कि नशाखोर शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल रखा है। यही नहीं अभिभावकों ने साफ कह दिया है कि यदि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के पर मजबूर होंगे।