BILASPUR. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना थमने का नाम नही ले रही है। एक बार फिर इस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। इस ट्रेन पर पथराव की ये आठवीं घटना सामने आई है। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच नंबर 07 के विंडो में नागपुर के भंडार स्टेशन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया है। इस वजह से ट्रेन की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि ट्रेन में सवार लोगों को कोई नुकसान नही पहुंचा है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर नागपुर के भंडार स्टेशन पर पथराव की घटना हुई है, जिसमें ट्रेन के कोच 07 की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं ट्रेन में सवार लोगो को भी कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि घटना के बाद आरपीएफ की टीम अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अपराधियों के तलाश में जुट गई है।
पहले भी हो चुके है सात बार हमले
बता दें कि करीब ढाई महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। तब से लेकर आज तक इस पर पथराव हो रहा है। इस पर लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे प्रशासन जागरूकता अभियान भी चला रही है।
पथराव कर रही प्रदेश की छवि धूमिल
इस ट्रेन पर लगातार पथराव प्रदेश की छवि को धूमिल कर रही है। रेलवे टीम इस पर लगातार को लोगों को समझाइश दे रही है। मगर ट्रेन पर पथराव रुकने का नाम नहीं ले रहा है।