RAIPUR. प्रदेश की राजधानी रायपुर में सैकड़ों भक्तों द्वारा शंकराचार्य की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में राज्य के चारो ओर से भक्तों ने हिस्सा लिया। तो वहीं इस अवसर पर शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर की ओर से शोभायात्रा मार्ग में ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रायपुर में शंकराचार्य की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में राज्य के प्रत्येक क्षेत्र से तकरीबन करोड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। सभी भक्तों ने भगवा वस्त्र पहनकर पारंपरिक हिंदू प्रतीकों से सजे शंकराचार्य महाराज का हवाईअड्डे पर अभिवादन किया। श्री शंकराचार्य जी ने भी हाथ हिलाकर भक्तों के अभिवादन को स्वीकार किया। टेमरी चौक से होते हुए आश्रम तक की इस शोभायात्रा में भक्त लगातार श्री शंकराचार्य जी के नाम का उद्घोष करते रहे।
इस अवसर पर श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर की ओर से शोभायात्रा मार्ग में ड्रोन से पुष्प वर्षा भी कराई गई। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर की आईडिया लैब से अरुण कुमार और पंकज कुमार इस जुलूस में ड्रोन पायलट की भूमिका में थे।