DURG. दुर्ग पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस को आज नशीली गोलियों की अवैध रूप से तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 1008 नग नशीली टैबलेट आरोपी के पास से बरामद की है जिसकी कीमत 10500 रूपए बताई जा रही है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दुर्ग पुलिस ने रविवार को नयापारा चौक दुर्ग से सागर वाकोडा उर्फ़ भाउ नाम के आरोपी को नशीली दवा अवैध रूप से बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशीली दवा स्पासकोरवोन प्लस एवं स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल भारी मात्रा में बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 पैकेट स्पासकोरवोन प्लस, 05 पैकेट स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल, कुल 07 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 18 रैपर कुल 7 पैकेट में 126 रैपर कुल 1008 नग कैप्सूल कुल 126 रैपर बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार नशे के खलाफ ये कार्रवाई जियो खुलकर अभियान के तहत की गई है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करके जुडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।