SURAJPUR. सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में हादसे की बड़ी खबर आ रही है. गुरुवार की दोपहर यहां बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई और पलटते-पलटते सड़क से उतरकर एक खेल मैदान में पहुंच गई. वहीं झटके खाने से गाड़ी का गेट खुल गया और कई बाराती उछलकर दूर जा गिरे, जिससे दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
घटना सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम बंजा में गुरुवार की दोपहर हुई है. दरअसल, बुधवार की रात सूरजपुर के कुरवा से रजौलीपारा बारात आई हुई थी.
शादी संपन्न होने के बाद रजौलीपारा से बाराती वापस लौट रहे थे. इसमें एक स्कार्पियो में भी बाराती वापस घर जा रहे थे. रास्ते मे बंजा स्थित एकलव्य स्कूल के पास तेज गति की स्कार्पियो पर से चालक का नियंत्रण हट गया. इससे अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलट गई और लुढ़कते हुए स्कूल के पास स्थित खेल के मैदान में पहुंच गई.इससे दो बारातियों की मौत हो गई.
इनकी हुई मौत
मृतकों में सोनू (30) निवासी कुरुंवा और ऋषभ( 27) निवासी कुमदा शामिल हैं. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है. बता दें कि वाहन में कुल आठ लोग सवार थे. चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका सूरजपुर में इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने ये बताया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आ रही थी. अचानक गाड़ी पर से चालक का नियंत्रण हट गया. इससे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से पलटते हुए मैदान पर पहुंच गई. इस दौरान स्कार्पियो का गेट खुल गया और गाड़ी में सवार कुछ लोग बाहर छिटककर गिर गए. तेज गति की गाड़ी से इस तरह छिटककर दूर गिरने से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में आई गंभीर चोट के कारण मौत हुई है. वहीं इस हादसे की सूचना पर बसदेई पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल भेजने में मदद की. साथ ही अब मामले की जांच की जा रही है.