BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर स्थित नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल रजखेता में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 04 फरवरी को किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुति में नन्हें- मुन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ी परंपराओं पर आधारित कार्यक्रमों को मौजूद लोगों ने जमकर सराहा।
डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कि बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते 2 वर्षों से वैश्विक महामारी के चलते ऐसे आयोजन नहीं हो पा रहे थे। लेकिन अब सब खत्म हो गया है, तो ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं और बच्चों की प्रतिभाओं को संस्थान आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
साथ ही कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य की वह कामना करते है और विद्यालय परिवार को भी ऐसे आयोजन करने हेतु बधाई देते हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम कराने हेतु सेड की घोषणा व स्वेक्षा अनुदान से 15 हजार रूपए नगद देने की भी बात कही है।