RAIPUR. रायपुर में 9वीं की छात्रा की खुदकुशी मामले में नया खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले की पड़तला के बाद रायपुर पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। दरअसल, 16 वर्षीय छात्रा दुबई के लड़के से इंस्टाग्राम में चैटिंग करती थी। लड़के से छात्रा की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद लड़के ने छात्रा की तस्वीर वायरल करने की धमकी दी। इससे नाबालिग लड़की डर गई थी और सुसाइड कर ली।
टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके में सोमवार को 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। छात्रा को गंभीर हालत में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां छात्रा ने दम तोड़ दिया था। छात्रा मूल रूप से जगदलपुर की रहने वाली है, जो रायपुर में अपने बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना वाले दिन रोज की तरह छात्रा के फूफा ने उसे स्कूल छोड़ा था, लेकिन छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। हालांकि लड़की को उस दौरान लोगों ने उसे आवाज लगाकर रोकने की कोशिश भी की, लेकिन छात्रा नहीं मानी और सुसाइड कर लिया।
इंस्टाग्राम में चैटिंग के दौरान हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुबई के लड़के के साथ छात्रा इंस्टाग्राम में चैटिंग करती थी। लड़का यूपी का रहने वाला है. जो दुबई में काम करता है। कुछ समय से छात्रा और युवक के बीच इंस्टाग्राम में चैट जारी था। सुसाइड से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें युवक ने छात्रा को उसकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद ही लड़की डरकर बोरियाखुर्द में सुसाइड जैसा कदम उठाया। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।