BHILAI. राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा जारी बजट घोषणा 2023 में नर्सिंग निदेशालय खोलने की घोषणा को लेकर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा से मुलाकात की साथ ही उक्त समस्या हेतु ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के जरिए उन्होंने यह अवगत कराया कि वर्तमान में काउंसिल में लाखों रजिस्टर्ड नर्सिंग कर्मचारी है। नर्सिंग निदेशालय के खुलने से उनका समय पर पदोन्नत और अन्य समस्या का समाधान हो पाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति द्वारा राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्टार डॉ शशिकांत शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देकर नर्सिंग निदेशालय की अलग से स्थापना कर कैडर का गठन करने की मांग की गई। साथ ही उक्त समस्या को महत्वपूर्ण बताते हुए राज्य सरकार तक मांग को प्राथमिकता से रखने के लिए कहा गया। इस दौरान में मनोज दुब्बी सोम सिंह मीणा मौजूद रहे।
ज्ञापन में लिखा गया था कि राजस्थान प्रदेश में वर्तमान में नर्सिंग काउंसिल में लाखों रजिस्टर्ड नर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं। नर्सिंग कर्मचारियो की समय पर पदोन्निति एवं अन्य नर्सेज की समस्याओं का निवारण हो सके, इस हेतु वर्षो से राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से नर्सिंग निदेशालय खोलने की मांग की जा रही है। साथ ही आग्रह किया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी बजट घोषणा 2023 में नर्सिंग निदेशालय खुलवा कर पृथक से नर्सिंग केडर का गठन कर दिया जाए।