BHILAI. डॉक्टरों द्वारा कुछ मरीजों को फिजियोथेरेपी करवाने की सलाह दी जाती है। लेकिन कुछ मरीज फिजियोथेरेपी कराने हॉस्पिटल्स भी नहीं पहुंच पाते। ऐसे में अब फिजियोथेरेपिस्ट ही आपके घर आएंगे और आपका फिजियो करेंगे। साथ ही आपके परिजनों को फिजियो केयर की जानकारी देंगे।
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर किसी बीमारी या शारीरिक अक्षमता के कारण निःशक्त ग्रामीणों को जो अपना फिजियोथेरेपी करवाने हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए घर पहुंच फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पाटन के BMO डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी.मेश्राम और जिला प्रबंधक NHM पद्माकर शिंदे के मार्गदर्शन में पाटन ब्लॉक में सेवाएं शुरू कर दी गई है।
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ.हेमिन साहू ने ग्राम पहंदा में सात ग्रामीण जनों को फिजियोथेरेपी शुरू की एवं उनके परिवार वालों को भी फिजियो केयर करना भी सिखाया। आगामी समय में इन सेवाओं का विस्तार किया जाना तय किया गया है।
स्ट्रोक(लकवा) के कारण चलने-फिरने में तकलीफ के कारण पहंदा के 60 साल के होरी लाल की फिजियोथेरेपी उनके घर में की गई। होरीलाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा को बेहद शानदार कहा और ऐसी सेवा को निरंतर चलाते रहने का अनुरोध भी किया गया है। पाटन के SDM विपुल गुप्ता लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।